टारगेट PoK... आतंकिस्तान को दहलाने वाला प्लान... वो प्लान- जिसके डर से थर्रा गया है- पाकिस्तान । जी हां, पहलगाम टेरर अटैक के इंतकाम का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। पाकिस्तान में छुपे बैठे आतंक के आकाओं को सबक सिखाने के लिए भारत ने ऐसी रणनीति बनाई है- जिसने पाकिस्तान के हुक्मरानों की नींद उड़ा दी है। आप भी देखिए...भारत के सुपर एक्शन की ये तस्वीरें- जिन्हें देखकर पाकिस्तान में मच गई है- खलबली। पहलगाम में बेगुनाहों का खून बहाने वाला आतंकी शैतान आदिल अहमद और उसके साथी भागे-भागे फिर रहे हैं। सुरक्षा बलों की गोली से बचने के लिए वो लोग किसी बिल में जा छुपे हैं- लेकिन चाहे पाताल में भी छुपे हों... वो लोग बच नहीं पाएंगे । मैं आपको बता दूं कि आदिल अहमद की तरह ऐसे कई जेहादी शैतान हैं, जो सुरक्षा बलों के टारगेट पर हैं। खासतौर पर वो शैतान- जो पहलगाम टेरर अटैक की प्लानिंग में शामिल थे । आप भी देखिए... पहलगाम में खूनी खेल का प्लान बनाने वाले शैतानों की पूरी कुंडली ।